पंजवारा. सती काली स्थान परिसर में मां कालिका क्लब पंजवारा की ओर से आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार तड़के रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ. फाइनल मैच सुबह 3:30 बजे खेला गया, जिसमें गोड्डा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देवघर को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड की 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. फाइनल मुकाबले के दौरान मैदान में खेल का रोमांच चरम पर था. गोड्डा की टीम ने पहले सेट से ही बढ़त बनायी रखी और देवघर की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. दर्शक देर रात तक मैदान में डटे रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे. मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता गोड्डा टीम को 8,000 नकद राशि और आकर्षक ट्रॉफी, जबकि उपविजेता देवघर टीम को 5,000 नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में मां कालिका क्लब के सदस्यों सौरभ झा, आयुष मिश्रा, रजत, प्रताप, ऋषभ, रिशु, विशाल, वैभव झा, मोनू मिश्रा, कन्हैया, सागर, दिलखुश और कृष्णा की महत्वपूर्ण भूमिका रही. समापन अवसर पर स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं में खेल भावना विकसित करने का उत्कृष्ट माध्यम हैं. पूरे आयोजन के दौरान सती काली स्थान परिसर में मेले जैसा माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

