फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर पुलिस ने अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में छापेमारी के दौरान एक अभियुकत् को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त गांव निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके विरुद्ध थाना में कांड संख्या 456/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें वो फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

