पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरकोल गांव में शुक्रवार की शाम खाना बनाने के दौरान शिव नारायण पुझार के घर में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग कमरे में फैलने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पर दी गयी. मौके पर पहुंची पंजवारा थाना की 112 टीम के एसआई मुन्ना मिश्रा ने ग्रामीणों के सहयोग से सूझबूझ दिखाते हुए गैस सिलेंडर को भींगे कपड़ों से लपेटा और बालू से ढककर आग पर काबू पाया. इसी दौरान गश्ती पर तैनात एसआई सतीश कुमार भी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा को देखते हुए लोगों को घर के आसपास से दूर हटाया. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कमरे का निरीक्षण किया. जांच में पाया गया कि गैस रेगुलेटर में खराबी के कारण आग लगी थी. अग्निशमन कर्मियों ने सिलेंडर को पूरी तरह सुरक्षित किया और ग्रामीणों को गैस व अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. समय रहते आग पर काबू पा लेने से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

