बांका. सदर थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ चौक पर ऑटो से उतरने के दौरान एक युवक गिरकर जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार रैनिया गांव निवासी संगम कुमार ऑटो से समुखिया जा रहा था. इसी क्रम उक्त चौक पर ऑटो से उतरने के दौरान वह गिरकर जख्मी हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. बाइक दुर्घटना में युवक हुआ जख्मी बांका. बांका- कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित खमारी के समीप साइकिल सवार को बचाने के दौरान बाइक सवार युवक गिरकर जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि विजयनगर निवासी सुभाष पासवान बाइक से ककवारा जा रहा था. इसी बीच खमारी के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में वे बाइक लेकर गिर गया और जख्मी हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी जख्मी युवक के परिजनों को देते हुए उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया. सात गिरफ्तार व्यक्ति को भेजा जेल. बांका. सदर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव मे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सात व्यक्ति को जेल भेज दिया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में पोखरिया गांव निवासी प्रभु पंडित, शोभा देवी, विकास पंडित, प्रफुल्ल पंडित, सोनिया देवी, सुषमा देवी, गोविंद पंडित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया. जबकि मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है