प्रतिनिधि, कटोरिया कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत करझौंसा-जमदाहा मुख्य मार्ग पर तिलवारी गांव के समीप 14 फरवरी को सड़क दुर्घटना में जख्मी एक युवक की भागलपुर मायागंज में गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसके जख्मी साथी का इलाज चल रहा है. मृतक युवक की पहचान बांका थाना क्षेत्र के दोमुहान गांव निवासी ब्रम्हदेव दास के पुत्र अमित दास उर्फ फुचो दास के रूप में हुई है. उसके जख्मी साथी पवन मांझी का इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 14 फरवरी को बाइक द्वारा करझौंसा से दोमुहान जाने के दौरान तिलवारी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी थी. इससे दोमुहान गांव निवासी अमित दास व पवन मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. दोनों को मायागंज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान अमित दास की मौत हो गयी. भागलपुर में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इधर मृत युवक के परिजनों ने गुरुवार को कटोरिया थाना पहुंच कर पुलिस को विस्तृत सूचना दी. परिजनों ने बताया कि बाइक में टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त भी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

