9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में दो मंजिल मकान से गिरकर युवक की मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

सबलपुर पंचायत के डौकी गांव में बुधवार को उस समय कोहराम मच गया, जब दिल्ली से 24 वर्षीय रघुवीर कुमार का शव गांव पहुंचा.

पंजवारा. सबलपुर पंचायत के डौकी गांव में बुधवार को उस समय कोहराम मच गया, जब दिल्ली से 24 वर्षीय रघुवीर कुमार का शव गांव पहुंचा. दिल्ली में मजदूरी कर रहे रघुवीर की दो मंजिल मकान से गिरकर मौत हो गयी थी. शव जैसे ही एंबुलेंस से गांव पहुंचा, पूरे परिवार के रोने-बिलखने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार, डौकी गांव निवासी गोपाल सिंह का बेटा रघुवीर मजदूरी करने दिल्ली गया था. बीते 6 सितंबर को वह कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था. इस दौरान अचानक ऊपरी मंजिल से वह गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. गांव में एंबुलेंस आते ही सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गये. मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजन बताते हैं कि रघुवीर तीन भाइयों और दो बहनों में मंझला था. घर की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी. उसकी असमय मौत से परिवार की आजीविका पर संकट आ गया है. ग्रामीणों का कहना था कि रघुवीर बेहद मेहनती और जिम्मेदार युवक था. परिवार के भरण-पोषण के लिए ही दिल्ली जाकर मजदूरी करता था. उसके चले जाने से परिवार ही नहीं, पूरा गांव सदमे में है. शव को चीर नदी के किनारे ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. पूरे गांव का माहौल गमगीन बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel