बांका/ रजौन. रजौन प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को जिला नियोजन की ओर से एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित होगी. जिसमें सुरक्षा जवान के करीब 100 रिक्त पदों पर बहाली की जायेगी. एसआइएस ट्रेनिंग सेंटर चकाई, जमुई द्वारा आयोजित इस कैंप में सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर और कैश कस्टोडियन के पदों पर बहाली होनी है. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, सुपरवाइजर पद के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष तय की गयी है. वेतनमान क्रमशः सुरक्षा जवान के लिए 10 से 22 हजार रुपये, सुपरवाइजर के लिए 13 से 19 हजार रुपये तथा कैश कस्टोडियन के लिए 17 से 24 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित है. चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग देश के किसी भी राज्य में की जा सकेगी. नियोजन कैंप में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

