23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री महायज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

शहर के भयहरण स्थान तारा मंदिर परिसर स्थित चांदन नदी के तट पर आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को हवन कार्यक्रम में शहर सहित आस-पास गांव से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए

बांका. शहर के भयहरण स्थान तारा मंदिर परिसर स्थित चांदन नदी के तट पर आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को हवन कार्यक्रम में शहर सहित आस-पास गांव से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसी बीच स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल भी अपने परिजन के साथ हवन कार्यक्रम शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. जबकि गायत्री मंत्र के उच्चारण से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. इस पवित्र महायज्ञ को लेकर अगले कई दिनों से माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया है. पीले वस्त्र धारण किये प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार के साथ हवन यज्ञ कार्यक्रम में भाग ले रहे है. मंत्रोच्चारण के बीच हवन कुंड में भक्त द्वारा आहुति दी जा रही है. यज्ञ के दौरान वेद मंत्रों की गूंज और हवन कुंड की पवित्र अग्नि से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से यज्ञ में भाग लिया और आचार्यों के मार्गदर्शन में हवन संपन्न किया. इस मौके पर आचार्यों ने कहा कि हवन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने में भी सहायक होता है. वहीं प्रवचन, भजन संध्या और सामूहिक साधना जैसे कार्यक्रम में देर शाम तक श्रद्धालु शामिल होकर कथा का रसपान कर रहे है. इस मौके पर गायत्री परिवार के प्रदीप चक्रवर्ती सहित कई स्थानीय लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel