अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के शोभानपुर पंचायत अंतर्गत बेला गांव स्थित सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में श्री शिव महापुराण कथा व मां पार्वती मंदिर की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से मुख्य यजमान मनोज यादव व उनकी पत्नी प्रीति देवी के नेतृत्व में निकली यह शोभा यात्रा शोभानपुर, इंगलिशमोड़, नकसोसा, कठैल, मादाचाक होते हुये बाबा जेष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर पहुंची. जहां विद्वान पंडितों के द्वारा वैद्विक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान पूरा किया गया. जिसके बाद श्रद्धालु अपने माथे पर कलश रखकर पुन मंदिर परिसर पहुंचे. शोभा यात्रा में बेला, शोभानपुर, धनाय, नकसोसा, जनकपुर व शाहपुर सहित अन्य गांवों से 501 महिलाएं व युवतियां शामिल हुई. मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आगामी 26 फरवरी को माता पार्वती प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जायेगा. कलश शोभा यात्रा के साथ ही श्री शिव महापुराण कथा आरंभ हो गयी है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर धामपुर से आये कथावाचक श्री राधे श्याम जी महाराज के द्वारा महाशिवरात्रि तक प्रत्येक दिन दोपहर बाद 3 से रात के 7 बजे तक कथावाचन किया जायेगा. इस मौके पर पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी, जयराम यादव, सुभाष यादव, प्रभाष शर्मा, विरेंद्र राणा, सुभीत राणा, दिनेश यादव, मनोज यादव, मुन्ना साह, कारु राणा सहित पंचायत के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है