जयपुर. थाना क्षेत्र की जयपुर पंचायत अंतर्गत बंधा गांव में रविवार को शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे नुनेश्वर पंडित के पुत्र खुबलाल पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया युवक गांव में शराब के नशे में धूत होकर हूड़दंग मचा रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर इनको गिरफ्तार किया गया है. यह पूर्व में भी शराब पीकर जेल जा चुका है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे बांका जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

