धोरैया. सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग पर बाजार गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक नारियल लदा पिकअप वाहन सड़क किनारे स्थित बिजली पोल से टकरा गया, जिससे पिकअप वाहन का चालक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बंगाल से नारियल लदा पिकअप वाहन आ रहा था. बिजली पोल में टकराने से बिजली पोल टूट कर धाराशाई हो गया. आनन-फानन में विद्युत विभाग को सूचना दिये जाने के उपरांत विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया गया. इस दुर्घटना में बंगाल के हुगली बैची गांव निवासी चालक दीपक मुंडा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि खलासी सूरज घोष आंशिक रूप से जख्मी हुआ. धोरैया पुलिस द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में कराया गया. वहीं पुलिस क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को धोरैया थाना लेते गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है