शंभुगंज : शनिवार की देर शाम शंभुगंज पुलिस ने बेलहर से सटे नक्सल प्रभावित गांवों में सर्च अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व शंभुगंज थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने किया. इस क्रम में थानाध्यक्ष ने पुलिस बलों के साथ बसबिट्टा, पौकरी, भलुआ, बेला, असौता, नगेल, भलुआ, भरतशिला, टीटही, राजघाट, पीपरा, आदि गांवों में संभावित ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया.
लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस के इस प्रकार के सर्च अभियान से नक्सलियों के साथ-साथ यहां के अपराधियों, वारंटियों, असमाजिक तत्वों व नशेड़ियों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस को सर्तक कर गश्ती का क्रम तेज कर दिया गया है.