छह लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर
Advertisement
गड़ुआ जंगल में ऑटो पलटने से एक की मौत
छह लोग जख्मी, एक की हालत गंभीर तिलक में सलैया-करझौंसा से तरी गांव जा रहे थे लोग कटोरिया : कटोरिया-सूईया मुख्य मार्ग पर गड़ुआ जंगल में सवा लाख बाबा मंदिर के निकट शनिवार की रात करीब 10.30 बजे तिलकोत्सव में जा रही ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक […]
तिलक में सलैया-करझौंसा से तरी गांव जा रहे थे लोग
कटोरिया : कटोरिया-सूईया मुख्य मार्ग पर गड़ुआ जंगल में सवा लाख बाबा मंदिर के निकट शनिवार की रात करीब 10.30 बजे तिलकोत्सव में जा रही ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि छह अन्य लोग जख्मी हो गये. इसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान प्रेम यादव (45वर्ष) पिता भुमेश्वर यादव ग्राम सलैया-करझौंसा के रूप में हुई है. अन्य घायलों में अर्जुन यादव (60वर्ष) पिता स्व फूकल यादव ग्राम सलैया,
अमोद यादव (30वर्ष) पिता प्रयाग यादव ग्राम सलैया, सुनील यादव (20वर्ष) पिता कांग्रेस यादव ग्राम धानवरण व संतोष कुमार (17वर्ष) पिता सुगदेव दास ग्राम कठौन शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा. एसडी मंडल व डा. रवींद्र कुमार द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. इलाज के दौरान जख्मी प्रेम यादव ने दम तोड़ दिया. उसका दाहिना हाथ बुरी तरह से पिस गया था. जख्मी सुनील यादव व अर्जुन यादव को बांका से भागलपुर रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिया पंचायत के सलैया-करझौंसा गांव निवासी बंगाली यादव की पुत्री के लिए दूल्हे का तिलक करने करीब दस लोग आनंदपुर ओपी क्षेत्र के तरी गांव जा रहे थे. गड़ुआ जंगल में शिवलोक की चढ़ाई पर चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण ऑटो पीछे लुढ़कते हुए पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मौके पर पहुंचे सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने पुलिस बलों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल भेजा. यहां सलैया व करझौंसा गांव से पहुंचे पूर्व मुखिया योगेंद्र मंडल, निलेश सिंह, भोला यादव, शुकर यादव, प्रेमशंकर सिंह आदि के सहयोग से सभी घायलों को बांका ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement