22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया : दारोगा की भतीजी की हत्या

घर के पीछे सौ मीटर की दूरी पर मिला शव तीन दिनों से लापता थी नौवीं की छात्रा काजल भारती कटोरिया : कटोरिया के कांवरिया धर्मशाला के पास से तीन दिन से लापता नौवीं की छात्रा काजल भारती (14) का शव शनिवार की सुबह कुएं से बरामद किया गया. छात्रा के घर के पिछवाड़े करीब […]

घर के पीछे सौ मीटर की दूरी पर मिला शव

तीन दिनों से लापता थी नौवीं की छात्रा काजल भारती
कटोरिया : कटोरिया के कांवरिया धर्मशाला के पास से तीन दिन से लापता नौवीं की छात्रा काजल भारती (14) का शव शनिवार की सुबह कुएं से बरामद किया गया. छात्रा के घर के पिछवाड़े करीब सौ मीटर दूर स्थित कुएं में छात्रा का शव सबसे पहले उसकी दादी विमली देवी ने देखा. इसके साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत छात्रा के चाचा दिनेश कुमार तांती कटिहार
कटोरिया : दारोगा की…
में दारोगा के पद पर पदस्थापित हैं. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. मृत छात्रा काजल के परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में डाल दिये जाने की आशंका जतायी है.
27 अप्रैल की सुबह छात्रा काजल भारती बांका रोड स्थित रामविलास वर्णवाल की कोचिंग से पढ़ाई कर वापस घर लौटी. उसके पिता नरेश तांती व मां सह सेविका उर्मिला देवी भेमिया आंगनबाड़ी केंद्र गयी थी. छात्रा काजल ने दादी के साथ बाजार जाने से भी इनकार कर दिया था. दोपहर बाद जब मां-पिता लौटे, तो घर में काजल नहीं थी.
खोजबीन के बाद शाम तक पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में अपहरण की आशंका को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी. शनिवार की सुबह बगल के पड़ोसी के पिछवाड़े खेत स्थित कुएं में काजल का शव तैरता हुआ देखा गया. घटना के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें