18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में बोले सूबे के िवत्त मंत्री अब्दुल बारी िसद्दीकी

बांका : सूबे के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुछ भी नहीं किया वो भी आज लंबी-लंबी बातें कर रहे हैं. ऐसा समय आ गया है कि गांधी की हत्या करनेवाले लोग भी उन्हें पूजने लगे हैं. शुक्रवार को गोड्डा जाने के दौरान बांका परिषदन में […]

बांका : सूबे के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुछ भी नहीं किया वो भी आज लंबी-लंबी बातें कर रहे हैं. ऐसा समय आ गया है कि गांधी की हत्या करनेवाले लोग भी उन्हें पूजने लगे हैं. शुक्रवार को गोड्डा जाने के दौरान बांका परिषदन में कुछ देर रुक कर एक प्रेसवर्ता के दौरान उन्होंने यह बातें कही.

उन्हाेंने कहा कि स्कूल कॉलेज व विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक मंचों पर गांधी के विचार को रखा जा रहा है. राज्य में गांधी विचारधारा को धारदार बनाया जा रहा है. वहीं सरकार की ओर से सूबे की जनता को गांधी के विचारों एवं उनके द्वारा चलाये गये स्वतंत्रता आंदोलन की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जाति और सम्प्रदाय का खेल-खेल कर देश को बांटने में तुली हुई है. देश को सभी जाति व धर्म के लोगों ने एक साथ मिल कर आगे बढ़ाने व मजबूती देने का काम किया है. लेकिन भाजपा ऐसे विचारों से अलग चल रही है. भाजपा आज देश में देशभक्ति का ठेका लेकर बैठी हुई है. देशभक्त होने के कई उदाहरण दिये जा रहे हैं. मालूम हो कि वित्त मंत्री अपने एक साथी व मधुबनी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हेमंत Âबाकी पेज 19 पर
गांधी की हत्या…
नारायण के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए गोड्डा जा रहे थे. इसी दौरान बांका के राजद कार्यकर्ता से कुछ देर मिलने के लिए परिषदन पहुंचे थे. बाद में वित्त मंत्री धोरैया के चलना गांव डॉ जावेद इकबाल के घर के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर के एन जयसवाल, डॉ जावेद इकबाल, मो जमीरूद्दीन उर्फ जुमन, अबुल हासीम, मानसिंह, धन्नों यादव, विशाल यादव, हीरा बाबु, खालिस सैयफी, रेहान फजल, जावेद राजा, मो रूषतम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
देश की आजादी के लिए कुछ नहीं करनेवाले भी आज लंबी-लंबी बातें
कर रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें