दुखद. उत्तर प्रदेश में एनएच पर कंटेनर की चपेट में आयी कार
Advertisement
बौंसी की बेटी खुशी समेत छह लोगों की हुई मौत
दुखद. उत्तर प्रदेश में एनएच पर कंटेनर की चपेट में आयी कार उत्तरप्रदेश के नीमच जिला के महू-नसीराबाद नेशनल हाइवे पर गत बुधवार की रात्रि हुए भीषण सड़क हादसे में नवदंपति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों की हुई मौत. कटोरिया : उत्तरप्रदेश के नीमच जिला के महू-नसीराबाद नेशनल हाइवे पर गत बुधवार की रात्रि […]
उत्तरप्रदेश के नीमच जिला के महू-नसीराबाद नेशनल हाइवे पर गत बुधवार की रात्रि हुए भीषण सड़क हादसे में नवदंपति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों की हुई मौत.
कटोरिया : उत्तरप्रदेश के नीमच जिला के महू-नसीराबाद नेशनल हाइवे पर गत बुधवार की रात्रि हुई भीषण सड़क हादसे में नवदंपति समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे में दुर्घटना की शिकार हुई दुल्हन खुशी कुमारी (25वर्ष) के रिश्तेदार गहरे सद्मे में हैं. मृत दुल्हन खुशी मूल रूप से बौंसी थाना क्षेत्र के झरना गांव के शंकर चौधरी की पुत्री थी. झरना सहित कटोरिया, भोरसार आदि गांवों में खुशी के रिश्तेदार इस दुखद खबर से काफी मर्माहत हैं.
जानकारी के अनुसार गत 29 जनवरी को दिल्ली में धूमधाम से खुशी व सत्येंद्र की शादी संपन्न हुई थी. एमबीए कंपीट कर चुकी खुशी व सत्येंद्र के बीच लव के बाद अरेंज मैरेज हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों के परिजन व रिश्तेदार शामिल हुए थे. गत बुधवार की रात्रि कार पर सवार होकर नवदंपति सहित अन्य परिजन पूजा करने जा रहे थे.
नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद असंतुलित कार सामने से आ रही एक कंटेनर की चपेट में आ गयी. करीब बीस मीटर तक कार घसीटती रही. जिससे कार पर सवार सभी छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत लोगों में दुल्हन खुशी कुमारी (25), उसका पति सत्येंद्र उर्फ लक्की सिंह जादौन (27), सास उषा देवी (55), ननद ममता देवी (42), ननदोई अजय पाल सिंह (50) व भंवर सिंह जादौन (40) शामिल हैं.
29 जनवरी को दिल्ली में हुई थी खुशी की लव-मैेरिज
सास, ननद, ननदोई व ससुर की हुई मौत
मृत लोगों में दुल्हन खुशी कुमारी (25), उसका पति सत्येंद्र उर्फ लक्की सिंह जादौन (27), सास उषा देवी (55), ननद ममता देवी (42), ननदोई अजय पाल सिंह (50) व भंवर सिंह जादौन (40) शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement