14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

सफलता. भागलपुर व बांका के कई थाना क्षेत्रों में घटना को दिया है अंजाम रजौन पुलिस ने लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. दोनों भागलपुर व बांका के कई थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार संतोष कुमार उर्फ कल्लू व रामस्वरूप साह रजौन […]

सफलता. भागलपुर व बांका के कई थाना क्षेत्रों में घटना को दिया है अंजाम

रजौन पुलिस ने लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. दोनों भागलपुर व बांका के कई थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार संतोष कुमार उर्फ कल्लू व रामस्वरूप साह रजौन थाना क्षेत्र के राजावर का रहने वाला है. दोनों को गांव से ही मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
रजौन : भागलपुर सहित बांका जिले के कई थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य को रजौन पुलिस ने गिरफ्तार कर भागलपुर पुलिस को सौंप दिया है. गिरफ्तार अपराधी संतोष कुमार उर्फ कल्लू व रामस्वरूप साह रजौन थाना क्षेत्र के राजावर का रहने वाला है. जिसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजावर गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी ने भागलपुर के जगदीशपुर, रजौन, बाराहाट,
धोरैया सहित अन्य थाना क्षेत्र में हुई लूट व चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. रजौन थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में भागलपुर-दुमका मार्ग पर भागलपुर के शाह मार्केट स्थित मॉ अम्बे हार्डवेयर के संचालक से संध्या करीब 6 बजे तीन लाख रुपये नकदी लूट कर रजौन की ओर चलते बने थे. जगदीशपुर पुलिस पीछा करते हुए तब रजौन भी पहुंची थी.
लेकिन मोटरसाइकिल सवार सभी अपराधी पुलिस को चकमा देने में उस वक्त कामयाब रहे थे. हालांकि रजौन पुलिस ने जब इस लूट की तार को रजौन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई घटनाओं से जोड़कर देखा तो ये घटनाएं भी पूर्व की तरह घटित हुई थी और पुलिस को सफलता मिल गयी. पुलिस ने बताया कि कहलगांव अंगुरी के बिनोद महलदार के गिरोह के ये दोनों सक्रीय सदस्य है. ये दोनों बांका भागलपुर के कई थानों में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी के साथ-साथ लूट में भी शामिल होते थे.
दोनों ने रजौन के बनगांव पेट्रोल पंप के समीप पिछले 26 दिसंबर को रजौन की प्रमुख जयमाला देवी के पति प्रमोद मंडल से 30 हजार रुपये लूट के अलावा, 20 फरवरी को रजौन के अजीतनगर पहाड़ के समीप स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र असौता के संचालक अवध किशोर झा से 74 हजार लूट, बीते 19 नवंबर को बाराहाट थाना क्षेत्र से एक राहगीर से 10 हजार रूपया लूट व धोरैया थाना क्षेत्र के रकौली नदी के समीप पिछले 17 फरवरी को बाईक लूट घटना के अलावा भागलपुर के मॉ अम्बे हार्डवेयर के संचालक से हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
पुलिस ने बताया कि लूट गिरोह में कुल 7 लोगों का नाम शामिल हैं. जिसमें बिनोद महलदार, बबलू मंडल, संतोष उर्फ कल्लू, व रामस्वरूप पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. शेष तीन अभी भी बाहर घूम रहे हैं जिसे जल्द ही दबोच लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें