बौंसी : राष्ट्रपति के आगमन पर बांका सहित अन्य जिले के वरीय पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है. विशेष शाखा बिहार पटना के पुलिस अधीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण को हेलीपैड एवं गुरूधाम आश्रम शहीद संपूर्ण परिभ्रमण में सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
हेलीपैड स्थल पर बांका के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कन्हैया लाल श्रीवास्तव, वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में रूप में पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बिहार पटना के प्रणव कुमार प्रवीण एवं पुलिस उपाधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भागलपुर के रामकिशोर शरण की प्रतिनियुक्ति किया गया है. हेलीपैड पर सजंय प्रदर्शित करने के लिए प्रोटोकाल पदाधिकारी के रूप में डीडीसी प्रदीप कुमार, सौजन्यता संबंधी फोटो एवं सूचना कार्यक्रम के लिए अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार तैनात किया गया है.
महामहिम के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए बिहार राज्य खाद्य निगम बांका के प्रबंधक सुशील कुमार, विशेष शाखा पूर्णिया के पुलिस उपाधीक्षक इंद्रदेव प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता नीरज कुमार, एलीफेंट के पीछे वरीय उपसमाहर्ता राकेश कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी में पुलिस निरीक्षक जमुई के ललित मोहन सिंह तैनात रहेंगे. जबकि विशेष शाखा पूर्णिया के पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा हेलीकॉप्टर की तलाशी एवं अन्य सावधानियां के लिए हेलीकॉप्टर कंट्रोल टावर के पास पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह को तैनात किया गया है.
हेलीपैड से गुरुधाम तक रास्ते के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता जमुई के संजय कुमार को मजिस्ट्रेट बनाया गया है. जिसमें पुलिस पदाधिकारी पुलिस केंद्र बांका के पुलिस निरीक्षक राजकिशोर सिंह को लगाया गया है. राष्ट्रपति के कार्य एवं उनके मार्च लिंग के संबंध में पटना से आने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं महमहिम के सुरक्षाकर्मियों के सहयोग हेतु एसडीओ पूनम कुमारी और एसडीपीओ शशि शंकर कुमार मौजूद रहेंगे. वही कारकेट में शामिल वाहनों की जांच एमभीआई कौशल किशोर त्रिपाठी के द्वारा किया जाएगा.
कारकेट के वाहनों को जहां रखा जाएगा उसकी सुरक्षा धोरैया बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता करेंगे. गुरु श्यामाचरण लाहिड़ी पीठ की सुरक्षा व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीडीसी प्रदीप कुमार एवं बिहार सैन्य पुलिस 10 के समादेष्टा नवीन चंद्र झा के द्वारा किया जाएगा. साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलहर पीयूष कांत भी मौजूद रहेंगे. गुरुधाम के प्रथम मुख्य प्रवेश द्वार पर वरीय दंडाधिकारी तारापुर मुंगेर के भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी जमुई के पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी रजौन के अंचलाधिकारी सुमित कुमार आनंद द्वितीय प्रवेश द्वार पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका के संजय कुमार लाल मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहेंगे.
साथ में पुलिस अवर निरीक्षक पसंद कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे. गुरूभाइयों के लिए प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में कटिहार के वरीय उपसमाहर्ता विपिन कुमार यादव बिहार सैन्य पुलिस 16 के पुलिस उपाधीक्षक श्रीनाथ सिंह बांका थाना के थानाध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी रहेंगे. पार्किंग स्थल पर वरीय दंडाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी बांका विनोद कुमार ठाकुर और पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार को नियुक्त किया गया है.
संपूर्ण कार्यक्रम स्थल एवं आने जाने वाले मार्गो पर विस्फोटक पदार्थों वह अन्य जांच के लिए एएसपी अभियान ललन पांडे को प्रतिनियुक्त किया गया है. महामहिम की चिकित्सा व्यवस्था के लिए बांका के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार महतो एवं महामहिम के कार्यक्रम के अवसर पर खाद एवं पेय पदार्थ के सामग्रियों की जांच के लिए खाद्य संरक्षण पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल को तैनात किया गया है. साथ ही भूमि सुधार उपसमाहर्ता कटिहार राकेश रमण एवं जमुई के पुलिस निरीक्षक दलजीत झा के समक्ष राष्ट्रपति द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों की जांच के बाद हेलीकॉप्टर में रखवाया जाएगा.
आश्रम में बनाया गया नियंत्रण कक्ष में वरीय प्रभारी के रूप में अपर समाहर्ता कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, वरीय उपसमाहर्ता नीरज कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग बांका के सहायक निदेशक कुमार सत्यकाम, जिला कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जमुई के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी आलोक कुमार, कटिहार के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी परमानंद कुमार मौजूद रहेंगे. वहीं नियंत्रण कक्ष में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था के लिए नजारत उप समाहर्ता राकेश कुमार को लगाया गया है. जबकि नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. महामहिम के मंच के पास हॉटलाइन दूरभाष इंटरनेट कंप्यूटर आदि की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए वरीय प्रभार में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी अभय कुमार चौधरी को लगाया गया है.
साथ में आईटी नर्मदेश्वर झा को लगाया गया है. विद्युत व्यवस्था के लिए कार्यपालक अभियंता गौरव पांडे की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अग्निशामक दल के साथ जिला अल्पसंख्यक सेल के राघवेंद्र कुमार दीपक, अग्नीशामक पदाधिकारी उमाशंकर तिवारी पूरे यूनिट के साथ मौजूद रहेंगे. आश्रम परिसर में बने सेफ हाउस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो सहित अन्य कर्मी भी इस पर नजर रखेंगे.