Advertisement
इस बार तीन फर्जी छात्र पकड़ाये परीक्षा से दो किये गये बाहर
शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई संपन्न परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षार्थियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की दी शुभकामनाएं बांका : जिले भर के 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. परीक्षा के अंतिम दिन किसी भी परीक्षा केंद्र से एक भी परीक्षार्थी निष्कासित […]
शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई संपन्न
परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षार्थियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की दी शुभकामनाएं
बांका : जिले भर के 24 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. परीक्षा के अंतिम दिन किसी भी परीक्षा केंद्र से एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए. सात दिनों तक चलने वाली परीक्षा में दो परीक्षार्थी निष्कासित हुए व तीन मुन्ना भाई (फर्जी परीक्षार्थी) पकड़ाये जिन्हें केंद्राधीक्षक द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया गया.
परीक्षा के अंतिम दिन एच्छिक विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा समाप्ति के बाद जिले भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्र व छात्राओं ने जमकर अबीर व गुलाल उड़ाये एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा में एसएनएस उच्च विद्यालय मोहनपुर परीक्षा केंद्र से एक छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये थे. साथ ही एक फर्जी परीक्षार्थी को भी परीक्षा केंद्र से पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था. वहीं परीक्षा के पांचवें दिन हिंदी विषय की परीक्षा में सीएम कॉलेज बौंसी एवं हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट परीक्षा केंद्र से एक – एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया गया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया था. वहीं परीक्षा के छठे दिन संस्कृत विषय की परीक्षा के दौरान आरएमके इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र से एक छात्रा कदाचार के आरोप में निष्कासित हुई थी.
परीक्षा केंद्र से चोरों ने उड़ाये सीसीटीवी कैमरे : रजौन प्रखंड के आरएसजे इंटर कॉलेज धौनी परीक्षा केंद्र से सोमवार व मंगलवार की रात एक-एक सीसीटीवी कैमरा चोरों के द्वारा चुरा लिया गया. केंद्राधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देर शाम तक परीक्षा के दोनों दिन केंद्र पर लगा कैमरा सुचारू पूर्वक कार्य कर रहा था. सुबह जब परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो पाया गया कि पहले दिन एक कैमरा व दूसरे दिन भी एक कैमरा की चोरी कर ली गयी है.
इस संबंध में रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले एजेंसी के प्रोपराईटर ने आरोप लगाया है कि विगत इंटरमीडिएट की परीक्षा में उक्त परीक्षा केंद्र पर हाई वोल्टेज कर सीसीटीवी के उपकरण जला दिये गये थे. वहीं मैट्रिक की परीक्षा में दो सीसीटीवी कैमरे की चोरी होना कहीं न कहीं केंद्राधीक्षक की मिली भगत हो सकती है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने पत्र जारी कर केंद्राधीक्षक से चोरी हुए कैमरे एवं हाई वोल्टेज से जले सीसीटीवी के उपकरण की क्षतिपूर्ति का आदेश निर्गत किया है.
वहीं बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को प्रखंड के सभी चार केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा समाप्ति के बाद एक ओर जहां छात्रों के चेहरे पर शांति के भाव थे. वहीं खुशी से एक दूसरे को गुलाल लगाते भी नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement