घटनास्थल से आठ किमी आगे सखुआ टोला के पास गाड़ी की बंपर में फंसा बच्चा सड़क पर गिरा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
Advertisement
स्कॉर्पियो से कुचल कर बच्चे की मौत
घटनास्थल से आठ किमी आगे सखुआ टोला के पास गाड़ी की बंपर में फंसा बच्चा सड़क पर गिरा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. धमदाहा : खंड अंतर्गत धमदाहा भवानीपुर स्टेट हाइवे पर सोमवार की दोपहर एक स्कॉर्पियो की ठोकर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर […]
धमदाहा : खंड अंतर्गत धमदाहा भवानीपुर स्टेट हाइवे पर सोमवार की दोपहर एक स्कॉर्पियो की ठोकर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. बताया गया कि धमदाहा के तरौनी निवासी मो याकूब की पत्नी अपने पांच वर्षीय बच्चे जीशान के साथ अपने मायका धमदाहा दक्षिण अंतर्गत ढोकवा गांव जा रही थी.
ढोकवा मोड़ के निकट ज्योंही मां बेटे ऑटो से उतरा इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे सफेद रंग की स्कॉर्पियो जीशान को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गया. हैरानी की बात यह हुई कि बच्चा वाहन के बंफर में फंसते हुए काफी दूर चला गया. लेकिन चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटनास्थल से आठ किलोमीटर आगे सखुआ टोला के पास बंफर में फंसा बच्चा सड़क पर गिरा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. मौके पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार यादव, अंचलाधिकारी अमर कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवल किशोर ठाकुर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया. लगभग दो घंटे बाद सड़क यातायात बहाल हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement