तैयारी Â करहरिया, शंकरपुर व अमरपुर में बनी मूर्तियों की जिले भर में है पहचान
Advertisement
वसंत की आहट के साथ ही बनने लगी प्रतिमाएं
तैयारी Â करहरिया, शंकरपुर व अमरपुर में बनी मूर्तियों की जिले भर में है पहचान इस वर्ष मां शारदे की अराधना एक फरवरी को होनी है.इसको लेकर छात्रों में उत्साह है. विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनायी जा रही है. बांका शहर में तकरीबन 400 से ज्यादा स्थानों पर देवी सरस्वती की पूजा […]
इस वर्ष मां शारदे की अराधना एक फरवरी को होनी है.इसको लेकर छात्रों में उत्साह है. विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनायी जा रही है. बांका शहर में तकरीबन 400 से ज्यादा स्थानों पर देवी सरस्वती की पूजा धूमधाम से होती है.
बांका : स वर्ष मां शारदे की अराधना एक फरवरी को होनी है.इसको लेकर छात्रों में उत्साह है. विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनायी जा रही है. बांका शहर में तकरीबन 400 से ज्यादा स्थानों पर देवी सरस्वती की पूजा धूमधाम से होती है.
जिलेभर में अब सरस्वती पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. इस वर्ष सरस्वती पूजा 1 फरवरी को मनाया जाना है. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गयी हैं. छात्र समुदाय इसे लेकर खासे उत्साहित है. पूजा स्थलों और पंडालों की रूप रेखा और निर्माण स्थल की तलाश में वे जुट गये हैं. कई प्रमुख स्थानों पर बांस-बल्ले गिरने लगे हैं तो अनेक स्थानों पर पंडालों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है. इधर शिल्पकार भी सरस्वती प्रतिमा के निर्माण में लगातार जुटे हुए हैं.
बांका शहर में तकरीबन 400 से ज्यादा स्थानों पर देवी सरस्वती की पूजा धूमधाम से होती है. जिले भर में इनकी तादाद हजारों में होती है. इसी तर्ज पर प्रतिमाओं की भी जरूरत होती है. बांका शहर में बिठायी जाने वाली करीब 80 फीसदी सरस्वती प्रतिमाएं इसी शहर के शिल्पकारों द्वारा बनायी गयी होती हैं. यहां बेहतरीन प्रतिमाओं का निर्माण होता है. पहले कुछ लोग कोलकाता से भी यहां सरस्वती प्रतिमाएं लाते थे. तब यह समयसाध्य और खर्चीला तथा परेशानी भरा उपक्रम होता था. लेकिन अब यहां स्तरीय मूर्तियों का निर्माण होने से लोग इसके लिए अन्य शहरों तरफ नहीं जाना चाहते. बांका तथा आस-पास के क्षेत्रों में करहरिया, शंकरपुर, देवदा, लकड़ीकोला, ककवारा आदि में बड़े पैमाने पर सरस्वती प्रतिमाएं बनती हैं. करहरिया और शंकरपुर में बेहद डिजाइनर और फैंसी मूर्तियां बनती है जिनकी खास मांग है. बड़े पैमाने पर यहां की सरस्वती प्रतिमाएं जिले के दूसरे क्षेत्रों में भी शौक से ले जायी जाती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement