बांका : अपनी जमीन से रास्ता नहीं देने के आरोप में दबंग फुफेर भाई व उसके परिवार वालों ने अपने मामा सहित उनके पूरे परिवार को गड़ासे व अन्य अग्नेशस्त्र से मार कर घायल कर दिया. इस बीच बीच बचाव में पहुंची घर की महिला को भी दबंगों ने नहीं वक्सा. दबंगों ने इस दौरान पीड़ित के पास मौजूद पैसे तथा महिलाओं के आभूषण भी लूट लिये.
Advertisement
फुफेरे भाई ने गड़ासे से आधा दर्जन को किया घायल
बांका : अपनी जमीन से रास्ता नहीं देने के आरोप में दबंग फुफेर भाई व उसके परिवार वालों ने अपने मामा सहित उनके पूरे परिवार को गड़ासे व अन्य अग्नेशस्त्र से मार कर घायल कर दिया. इस बीच बीच बचाव में पहुंची घर की महिला को भी दबंगों ने नहीं वक्सा. दबंगों ने इस दौरान […]
सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित पक्ष ने ग्यारह सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवदेन थाने में दिया है. जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के करहरिया मुहल्ले के पिंटू यादव अपने जमीन पर अपना घर बना रहा था. मंगलवार की सुबह वह जैसे ही अपने निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचा की पहले से हरवे हथियार से लैस सुरेश यादव, दिलीप यादव, प्रदीप यादव, रविंद्र यादव, बुटुल यादव, धनश्याम यादव, सुनीता देवी, आशा देवी, सोनी कुमारी, कविता देवी सहित अन्य ने उसके साथ मारपीट आरंभ कर दिया. उसको बचाने के लिए जैसे ही परिवार के सदस्य गुड्डू यादव, राम यादव, रिंकु यादव,
चंपा देवी, उषा देवी, जीतु यादव उसको बचाने पहुंचे की उसके साथ भी लाठी-डंडा, गड़ासा, कुदाल, बंदुक, पिस्तौल सहित अन्य सामान से मारपीट करने लगे. सदर अस्पताल के अनुसार सभी घायल की स्थिति गंभीर है. इस संबंध में बांका थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी जमीन विवाद हुआ था. विपक्षीगण पर आवश्यक कार्रवाई हेतु छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement