11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दाेनों को भेजा जेल

सूइया लूटकांड . एक ही दिन िदया था दो-दो घटना को अंजाम जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गंगटा जंगल में लूटकांड व झाझा थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के मामलों में भी दोनों लुटेरे शामिल रहा है. कटोरिया : सूइया चौक पर किराना दुकान में हुई लूटकांड में गिरफ्तार दोनों लूटेरों को पूछताछ […]

सूइया लूटकांड . एक ही दिन िदया था दो-दो घटना को अंजाम

जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गंगटा जंगल में लूटकांड व झाझा थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के मामलों में भी दोनों लुटेरे शामिल रहा है.
कटोरिया : सूइया चौक पर किराना दुकान में हुई लूटकांड में गिरफ्तार दोनों लूटेरों को पूछताछ के बाद मंगलवार को बांका जेल भेज दिया गया. इसमें बेलहर थाना क्षेत्र के चिरौता गांव का संजय पंडित व सरसड्डा गांव का अजय कुमार दास शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गंगटा जंगल में लूटकांड व झाझा थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के मामलों में भी दोनों लुटेरे शामिल रहा है. घटना के संबंध में सूइया बाजार के किराना दुकानदार विजय वर्णवाल के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिसमें उन्होंने बताया है कि बाइक पर सवार दो लुटेरे उनके दुकान पर पहुंचे और हथियार का भय दिखा कर काउंटर में रखे रूपये व पॉकेट में रखा पर्श लूट लिया. इसके बाद वे करमटांड़ की ओर भाग निकले. कुछ दूर आगे जाने पर उक्त लूटेरों ने भेलवा गांव के किराना दुकानदार विशुनदेव वर्णवाल से भी लूटपाट की. सूइया बाजार के लोगों का कहना है कि घटना के बाद एक अन्य बाइक पर सवार तीन लुटेरे भी भागे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने लूटेरों का पीछा शुरू किया.
जबकि करमटांड़ के एसटीएफ कैंप से भी सब इंस्पेक्टर राम स्नेही कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ जवानों ने घेराबंदी की. जिसमें एक बाइक पर सवार दो लुटेरे पकड़ा गये. उसके पास से लूट के पांच हजार रूपये, मोबाइल, पर्श आदि भी बरामद किये गये. लूटकांड के एक घंटा के भीतर ही कांड का उद्भेदन हो जाने एवं सामान समेत लूटेरों के पकड़े जाने से सूईया पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें