17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदन दुर्गा मंदिर में हुई महाआरती, उमड़े श्रद्धालु

सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो पुण्य के भागी बने चांदन : चांदन बाजार के पांडेयटोला स्थित करीब तीन सौ साल पुराना प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार की देर शाम महाआरती का वार्षिकोत्सव मनाया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु शरीक होकर पुण्य के भागी बने. सार्वजनिक शारदीय दुर्गा पूजा […]

सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो पुण्य के भागी बने

चांदन : चांदन बाजार के पांडेयटोला स्थित करीब तीन सौ साल पुराना प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार की देर शाम महाआरती का वार्षिकोत्सव मनाया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु शरीक होकर पुण्य के भागी बने. सार्वजनिक शारदीय दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से इस दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सालों भर प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को आरती व स्तुति का आयोजन किया जाता है. यह कार्यक्रम पिछले चार सालों से जारी है.
आरती व स्तुति कार्यक्रम को जारी रखने हेतु प्रत्येक साल धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन होता है. जिसमें महाआरती की जाती है. महाआरती के बाद महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. जिसमें खीर से बने प्रसाद को भोग लगाये जाने के बाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. इससे पहले पूजक उपेंद्र पांडेय के हाथों आचार्य लालमोहन पांडेय व सोहन पांडेय ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना भी करायी. आयोजन को सफल बनाने में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रम कुमार दूबे, सचिव मनीष कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर वर्णवाल, उपाध्यक्ष छोटन मंडल, प्रियचंद आजाद, पंकज कुमार पांडेय, लक्ष्मी मिस्त्री, अरूण मिस्त्री, रामचरित्र मिस्त्री, मिथलेश शर्मा, चंदन पांडेय, प्रकाश पांडेय, प्रेमचंद आजाद, संजीव पोद्यार, आदित्य पोद्यार, गोपाल पांडेय आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें