शंभुगंज : थाना क्षेत्र के कामतपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र मंडल हत्याकांड के नामजद छह अभियुक्त में से भले ही दो नामजद अभियुक्तों को शंभुगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर अपनी पीठ खुद ही थपथपाती हो.
लेकिन इस हत्याकांड के मुख्य नामजद अभियुक्त अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. अभियुक्त के बाहर रहने पर मृतक मुखिया के परिजनों में भय व दहशत का माहौल है. इस घटना को लेकर मृतक मुखिया के भाई सुधीर मंडल के बयान पर कामतपुर पंचायत के कुन्था गांव के पूर्व मुखिया अनिरूद्ध यादव के पुत्र पंकज यादव, नीरज यादव, राकेश यादव व घोषपुर गांव के परशुराम यादव, अनिल यादव व विकास यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.
शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए घोषपुर गांव में छापामारी कर अनिल यादव व विकास यादव को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया. जबकि चार नामजद अभियुक्त परशुराम यादव, पंकज यादव, राकेश यादव व नीरज यादव अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद से इन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की रात भर पुलिस छापामारी करती रही. उन्होंने बताया कि सभी नामजद अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.