बांका : युवा राजद कार्यकर्त्ताओं ने बुधवार को सुबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 27वां जन्म दिन को युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया़ इस मौके पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने केक काटकर पौधरोपन भी किया़ शहर के बालिका उच्च विद्यालय में युवा राजद ने एक कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपन किया़ इसके अलावा ककवारा पंचायत के कामत सन्हौला गांव के महादलित टोला में मीठाई, कलम व कॉपी आदि का वितरण किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवाध्यक्ष विशाल यादव ने किया़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला पर्यवेक्षक नीरज शाहनी, प्रमुख बमबम यादव, अली इमाम, अनिरूद्व यादव आदि मौजूद थे़ इसके अलावा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष सुनील यादव,
संगठन सचिव डॉ़ शहजहां, अरूण यादव, विरेंद्र कुमार यादव, मोती कुमार यादव, मनोज यादव, पंकज यादव, मनोज कुमार दास, शेखर यादव, विष्णु यादव, मन्नु यादव, राजेश वर्मा, देवेंद्र कुमार दास, जितेंद्र कुमार, महेंद्र यादव, संजीत कुमार, रितेश भारती, चंदन कुमार मंडल, पप्पु यादव सहित भारी संख्या में राजद कार्यकर्त्ता आदि मौजूद थे़ वहीं पार्टी के नगर अध्यक्ष गुडडु यादव के नेतृत्व में युवा सम्राट डिप्टी सीएम का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया़ मौके पर शहर के कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन के पीछे वट वृक्ष का पौधरोपन किया गया़ इस अवसर पर जितेंद्र राय, संजीव यादव, राजा पाण्डेय, अशरफुल होदा, सौरभ सिंह, अवधेश पाण्डेय, अरविंद यादव, राकेश सिंह, पंकज झा, हरेष यादव, चिंटु कुमार, अजय कुमार, विजय राघव, अखिलेश राणा आदि मौजूद थे़