बाराहाट : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के जन वितरणप्रणाली के दुकानदार द्वारा ग्राहकों के साथ एक अजीबो गरीब हरकत करने का मामला सामने आया है. लाभुकों के मुताबिक दुकानदार ने पहले सभी लाभुकों को राशन कूपन लाने को कहा. जब ग्रामीण कूपन के साथ पहुंचे तो सभी का कूपन जमा लेने के बाद दुकानदार ने ग्राहकों को गाली गलौज कर समान देने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं ग्राहकों की माने तो डीलर ने आगे किसी को मामले की सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली. डरे सहमे कुछ लोगों ने मामले की लिखित शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार गुप्ता से की.
जिसके बाद शनिवार को अधिकारी ने गांव पहुंच कर मामले की छानबीन की. जिसमें ग्राहक नरेश यादव, राकेश यादव, सुनील यादव, आशुतोष कुमार ने अधिकारी को बताया कि दुकानदार ने एक साथ आठ माह का कूपन जमा करवा लिया है और राशन देने से इंकार कर रहा है. जांच के क्रम में अधिकारी ने मामले को सत्य पाया. ज्ञात हो कि मिर्जापुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जवाहर यादव द्वारा जन वितरण प्रणाली का दूकान चलाया जा रहा है.