बांका : छठ पूजा को लेकर गुरुवार को बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी ने शहर के विभिन्न छठ घटों का निरीक्षण कर घाट के आस में जर्जर तार व पोल को दुरूस्त करते का दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारी व कर्मी को दिया. ताकि छठ घाट पर जाने वाले व्रती व अन्य श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ने शहर के भयहरण स्थान स्थित छठ घाट जाने वाला मार्ग पर तार को झुका देख एसडीओ व जेई को तुरंत पोल को बदल कर तार उपर करने का निर्देश दिया. इसके साथ अन्य घाट का निरीक्षण करते हुए आस-पास में जर्जर तार पोल को जल्द से जल्द दुरूसत करने का निर्देश दिया है. इस मौके पर सहायक विद्युत अभियंता, सहायक कनीय अभियंता सहित अन्य बिजली कर्मी मौजूद थे.