7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बच्चे तालाब में डूबे, तीन की मौत

हथवाडा पंचायत के फुलडोभी गांव के निषाद टोला की घटना चार बच्चियों व एक बच्चे को ग्रामीणों ने डूबने से बचाया फलका : थाना क्षेत्र के हथवाडा पंचायत के फुलडोभी गांव के निषाद टोला में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत डूबने से हो गयी. जबकि […]

हथवाडा पंचायत के फुलडोभी गांव के निषाद टोला की घटना

चार बच्चियों व एक बच्चे को ग्रामीणों ने डूबने से बचाया
फलका : थाना क्षेत्र के हथवाडा पंचायत के फुलडोभी गांव के निषाद टोला में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत डूबने से हो गयी. जबकि पांच बच्चियों को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया. हादसे की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया. खबर मिलते ही अंचलाधिकारी जगन्नाथ चौधरी, थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी,
मुखिया रूबी देवी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. इसके साथ ही मुखिया रूबी देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पीड़ित परिवारों को तीन-तीन हजार रुपये दिये. फलका पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डूबने से बची बच्चियां दहशत में : फुलडोभी गांव के पंकज चौधरी की तीन पुत्री व एक पुत्र क्रमश: पूनम कुमारी(12), काजु कुमारी(13), विष्णु कुमार(8), रुचि कुमारी(6) अपने सहपाठी भाटो महलदार
की पुत्री
सबीता कुमारी(14), प्रियंका कुमारी(12), गुड़िया कुमारी(10), पल्लवी कुमारी(13) के साथ नहाने के लिए बगल के तालाब गयी थीं. तलाब के गहरे पानी में सभी बच्चियां डूब गयीं. जब तक ग्रामीणों को खबर हुई तब तक पंकज चौधरी की दो पुत्री पूनम कुमारी व काजू कुमारी तथा भावो महलदार की पुत्री सबीता कुमारी की मौत डूबने से हो गयी थी. जबकि विष्णु कुमार, रुचि कुमारी, प्रियंका कुमारी, गुड़िया कुमारी, पल्लवी कुमारी को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया.
चारों बच्चियाें का इलाज कोढ़ा अस्पताल में किया जा रहा है. सभी बच्चियां काफी दहशत में हैं. इधर गांव में मातम छाया हुआ है. जबकि पूनम व काजू की मां रेणु देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं सबीता कुमारी की मां बेचनी देवी भी रोते-रोते बेहोश हो रही हैं. सभी बच्चियां प्राथमिक विद्यालय फुलडोभी में पढ़ती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें