बांका : सदर थाना क्षेत्र के बिंडी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत व दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार सिहो गांव निवासी लक्ष्मण यादव धनतेरस को लेकर अपने पिता अर्जुन यादव व मां को मोटरसाइकिल से लेकर कटोरिया बजार जा रहा था. जैसे ही लक्ष्मण बिंडी गांव के समीप पहुंचा कि कटोरिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बीना नंबर की एक ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी. इस क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार उक्त तीनों व्यक्ति फेंका कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना को देख स्थानीय लोग दौड़े और घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाने लगा. इस दौरान रास्ते में ही अर्जुन यादव की मौत हो गयी जिसे सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी मृतक की पत्नी व पुत्र का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. इसके बाद महिला को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर ग्रामीणों ने उक्त ऑटो का पीछा कर पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पाकर एसआइ श्रीकांत चौहान ने सदर अस्पताल पहुंचे व जख्मी मां-बेटे का बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौपते हुए आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी है. उधर इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. वहीं अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर मकदुम्मा के निकट शुक्रवार को एक बालु लदे ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार चार लोग जख्मी हो गये. इस घटना के जख्मी ऑटो चालक भागलपुर के मो मुअज्जम, समुखिया गांव के सरयुग मंडल की पत्नी सीता देवी व खेमीचक गांव के कैलाश मंडल की पुत्री सपना कुमारी व आरूषि कुमारी का इलाज निजी चिकित्सक के द्वारा किया गया. जानकारी के अनुसार ऑटो अमरपुर से बांका की ओर जा रही थी. इसी दौरान शीतला स्थान के समीप बांका से अमरपुर की ओर आ रही एक ट्रक ने ऑटो को धक्का मार दिया. घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहंुची पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर एक की मौत, छह जख्मी
बांका : सदर थाना क्षेत्र के बिंडी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर ऑटो व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत व दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार सिहो गांव निवासी लक्ष्मण यादव धनतेरस को लेकर अपने पिता अर्जुन यादव व मां को मोटरसाइकिल से लेकर कटोरिया बजार जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement