बांका : मुख्यमंत्री की सभा में आये लोगों की मांग जायज भी थी. ऐसा भी नहीं है कि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की. कार्रवाई तो हुई लेकिन अवैध खनन पर रोक नहीं लग पाया. करीब तीन माह पूर्व डीएम ने जमदाहा घाट से करीब 126 ट्रकों को जब्त किया था. डीएम व एसपी के द्वारा थानाध्यक्ष व सीओ को साफ आदेश है कि अवैध बालू लोडेड वाहन अगर उनके क्षेत्रों से मिला तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. विधायक मनीष कुमार बालू के अवैध कारोबार को लेकर विस में भी कई बार सवाल उठा चुके है.
फिर भी यह कारोबार नहीं रुक रहा है. करीब साल भर पूर्व बालू के अवैध खनन की लगातार सूचना मिलने पर तत्कालीन आइजी बच्चू सिंह मीणा ने एक ही दिन में अभियान चला कर कई ट्रैक्टर को जब्त किया था. उनकी इस कार्रवाई में रजौन, अमरपुर और जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कई घाटों पर छापेमारी की गयी थी. उनकी कार्रवाई में कई पुलिसवाले भी नपे थे. फिर भी यह कारोबार रुका नहीं है. अब जब सीएम के द्वारा अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है तो लोगों में यह आस जगी है कि देर-सबेर इस पर रोक लगेगा.