14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 करोड़ रुपये आयी है लागत

रजौन : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आगामी 25 अक्तूबर को रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव पहुंचकर जिले के एकमात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर वरीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का लगातार दौरा जारी है. करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से बने पॉलिटेक्निक कॉलेज के उद्घाटन की तैयारी लगभग पूरी […]

रजौन : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आगामी 25 अक्तूबर को रजौन प्रखंड के कोतवाली गांव पहुंचकर जिले के एकमात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर वरीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का लगातार दौरा जारी है. करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से बने पॉलिटेक्निक कॉलेज के उद्घाटन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य सुनील चंद्र शाह ने बताया कि कॉलेज परिसर में बालिका छात्रावास, बालक छात्रावास, क्लास रूम, गर्ल्स कॉमन रूम, विभिन्न तकनीकी कार्यशाला के अलावा प्राचार्य कक्ष सहित सुसज्जित खेल मैदान बनाया गया है.

पॉलिटेक्निक कॉलेज से कुछ ही दूरी पर हाइस्कूल अम्हारा कोतवाली के मैदान में हेलीकॉप्टर का हेलीपैड बनाया गया है. सीएम की सभा अम्हारा कोतवाली हाइस्कूल मैदान पर होगी. जिसके लिए हाइटेक मंच का निर्माण अंतिम चरण में है. सीएम की सभास्थल तक आने के लिए मिट्टी भरकर दो संपर्क पथ बनाये गये हैं. वहीं अम्हारा कोतवाली हाइस्कूल से पॉलिटेक्निक कॉलेज तक बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गयी है ताकि सुरक्षा घेरा के बीचों-बीच सीएम पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच सके. सीएम उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पुन: अम्हारा कोतवाली हाइस्कूल मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे

. चूंकि यह कार्यक्रम पूर्णत: सरकारी है, इसको लेकर पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यरत कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा आइ कार्ड निर्गत किया जा रहा है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर अभी से ही कड़ी नजर रखी जा रही है. सभा स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिले के सभी वरीय अधिकारी सीएम के सभा स्थल व हेलीपैड आदि की जानकारी पल पल लेने में जुटे हुए हैं.

इस बावत शनिवार को डीआइजी भागलपुर व बांका के जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी स्थल पर पहुंचे थे. रविवार को एसपी राजीव रंजन व एमएलसी मनोज यादव ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर कई निर्देश जारी किये. वहीं दूसरी ओर धोरैया के स्थानीय विधायक मनीष कुमार भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से विधि व्यवस्था की समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें