13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू का अवैध कारोबार जारी, सरकार सख्त

गृह विभाग (विशेष शाखा) व खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव ने बांका जिले में बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा पत्रसीडीआइडी के एडीजी ने एसपी बांका व एसएसपी भागलपुर को इस पर रोक लगाने का दिया निर्देश बांका डीएम ने एसपी को अमरपुर और रजौन थानाध्यक्ष द्वारा […]

गृह विभाग (विशेष शाखा) व खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव ने बांका जिले में बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा पत्रसीडीआइडी के एडीजी ने एसपी बांका व एसएसपी भागलपुर को इस पर रोक लगाने का दिया निर्देश बांका डीएम ने एसपी को अमरपुर और रजौन थानाध्यक्ष द्वारा अवैध खनन को रोकने में सहयोग नहीं करने को लेकर कार्रवाई को कहा बांका से अवैध खनन के बाद सजौर में डंप किया जा रहा बालू छापेमारी में पकड़ा भी जा चुका है प्रभात खास अमित चौधरी4भागलपुर बांका में प्रतिबंधित बालू घाटों से बालू का अवैध खनन और भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र में उसकी डंपिंग और लोडिंग धड़ल्ले से जारी है. इसको लेकर सरकार सख्त है.

गृह विभाग (विशेष शाखा) व खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव ने बालू का अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. पत्र मिलने के बाद सीआइडी के एडीजी विनय कुमार ने बांका और भागलपुर के एसपी एवं एसएसपी को इसपर रोक लगाने व कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा है.डीएम ने एसपी से दो थानाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी देने को कहा बालू के अवैध खनन में पुलिस की मिलीभगत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बांका डीएम ने अमरपुर और रजौन थानाध्यक्षों के अवैध खनन को रोकने की कोशिश नहीं करने को लेकर एसपी को पत्र लिखा है.

इसमें उल्लेख है कि खनन पदाधिकारी ने अवैध खनन को रोकने के लिए थानाध्यक्षों से मदद मांगी तो उन्होंने मदद करने से मना कर दिया. डीएम ने अमरपुर और रजौन थानाध्यक्षों के बारे में लिखा है कि इन दोनों को अवैध खनन को रोकने की सूचना दी गयी पर अवैध खनन बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से जारी है.

डीएम ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी से कार्रवाई के लिए कहा

सजौर में 50 से ज्यादा गाड़ी रोज हो रही लोड बांका के प्रतिबंधित घाटों से बालू का अवैध खनन कर उसे सजौर थाना क्षेत्र में डंप किया जा रहा है. सजौर में रात आठ बजे के बाद रोजाना 50 से ज्यादा ट्रक अवैध बालू लोड किया जा रहा. इस थाना क्षेत्र में तेतरिया मोड़ के पास सबसे ज्यादा डंपिंग और लोडिंग की जा रही है. इसके अलावा अंधरी शिव मंदिर, बनहाव के पास, राहुलनगर और नारायणपुर स्कूल के पास भी बालू की डंपिंग और लोडिंग की सूचना है. हद तो यह है कि सजौर में बालू के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों पर पहले ही केस दर्ज किया जा चुका है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने रेड किया था और अवैध बालू के कारोबारियों पर केस दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया था. जिन पर केस दर्ज किया गया वही लोग फिर से इस अवैध धंधे में शामिल हैं. इन कारोबारियों में दो पर तो खनन अधिकारी के साथ मारपीट का भी आरोप है.

बालू के अवैध कारोबार को रोकने को पत्र मिला है. इस पर रोक लगाने को लेकर कुछ ही दिनों पहले बांका एसपी को निर्देश दिया गया है. अभी भी बालू का अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन हो रहा है तो यह ठीक नहीं है. इस पर पूरी तरह से रोक लगानी होगी. मैं फिर से अधिकारियों को बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लिख रहा हूं. थानाध्यक्षों की भूमिका संदिग्ध पायी जायेगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. सुशील खाेपड़े, जोनल आइजी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें