6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर, नहीं मिली छात्रवृत्ति की राशि

बांका : समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय वेशम में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी साकेत कुमार ने लोगों की फरियाद सुनी. मौके पर क्षेत्र के 210 फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जिसमें अधिकांश मामले गृह निर्माण के लिए भूमि की मांग, आंगनबाड़ी केंद्र, भूमि विवाद, योजनाओं में […]

बांका : समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय वेशम में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी साकेत कुमार ने लोगों की फरियाद सुनी. मौके पर क्षेत्र के 210 फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जिसमें अधिकांश मामले गृह निर्माण के लिए भूमि की मांग, आंगनबाड़ी केंद्र, भूमि विवाद, योजनाओं में बरती गयी अनियमितता, पेंशन आदि से जुड़े मामले शामिल है.

कटोरिया प्रखंड के ढोलभंगा दामोदरा के सामुदायिक भवन को योगेंद्र यादव द्वारा कब्जा कर अपना आशियाना बनाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी. बांका प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय महेशाडीह के छात्रों को प्रधानाचार्य द्वारा छात्रवृत्ति 75 प्रतिशत उपस्थिति के बाद भी नहीं देने की शिकायत मुनेश्वर दास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने की.

पेयजल संकट से जूझ रहे धोरैया अलाल कित्ता के अबोध दास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर चापाकल की मांग की है. इस मौके पर एडीएम शैलेंद्र त्रिपाठी, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

पैसे भुगतान की मांग

जिले के समाहरणालय में बने कार्यालय में डाटा इंट्री में कार्यरत दो दर्जन से अधिक ऑपरेटरों का तीन महीने से मासिक भुगतान नहीं किया गया. तंग आकर कर्मी ने जिलाधिकारी साकेत कुमार से इसकी शिकायत गुरुवार को जनता दरबार के दौरान की. आवेदन में कहा गया है कि डाटा इंट्री का कार्य ग्लोबल डाटा केयर कंपनी को आवंटित की गयी है.

जिसके तहत मदन कुमार सिंह, नलिन कुमार मिश्र, मो इमरान अंसारी, चंदन, सोनू, नितेश कुमार सहित दो दर्जन से अधिक ऑपरेटरों को पैसे का भुगतान नहीं किया गया है. वहीं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डाटा इंट्री ऑपरेटरों के मासिक भुगतान की समस्या पर जिला प्रशासन उदासीन दिखेगी तो पार्टी इसके लिए सड़क पर उतर आंदोलन करेंगी. पार्टी के जिला प्रधान सचिव अखिलेश कुमार राय ने कहा कि ऐसी कंपनी को जिला प्रशासन ब्लैक लिस्टेड कर दे. आवंटित कार्य को रद कर दे. जिसके आने वाले समय में कर्मी को ऐसी परिस्थिति से नहीं जूझना पड़े.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel