बांका : सदर थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी चलितर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र दिग्विजय कुमार सिंह जो 10वीं का छात्र है. करमा पर्व को लेकर उक्त छात्र अपने कई साथी के साथ साइकिल से सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे फूल तोड़ने भदरार तालाब के पास पहुंचे थे. जहां दिग्विजय ने अपना सट व चप्पल को खोल कर साइकिल के पास रख दिया और साथी को देखने की बात कहते हुए तालाब में कमल फूल तोड़ने घुस गया. करीब 8 से 10 फूल तोड़ते हुए उक्त छात्र तालाब के गहराई में घुसा जहां अधिक पानी हो जाने की वजह जलकुंभी में फंस गया.
Advertisement
जलकुंभी में फंस कर गयी िदग्विजय कुमार की जान
बांका : सदर थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी चलितर सिंह के 18 वर्षीय पुत्र दिग्विजय कुमार सिंह जो 10वीं का छात्र है. करमा पर्व को लेकर उक्त छात्र अपने कई साथी के साथ साइकिल से सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे फूल तोड़ने भदरार तालाब के पास पहुंचे थे. जहां दिग्विजय ने अपना सट […]
दिग्विजय को डूबता देख बांध पर खाड़ा सभी साथी हल्ला करते हुए गांव के ओर दौड़े और गांव वालों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने करीब 12 घंटों बाद शव को तलाब से बाहर किया. हालांकि ग्रामीणों ने छात्र की तालाब में डूबने सूचना स्थानीय प्रशासन व बीडीओ को सूचना दिया लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं किया गया. जबकि मृतक बीपीएल परिवार का बताया जा रहा है. इधर छात्र के मौत से गांव में मातम का माहौल है. शव को देख परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे.
भाई में सबसे बड़ा था दिग्विजय
बताया जा रहा है कि चलितर को 4 पुत्री व तीन पुत्र था. पुत्र में सबसे बड़ा दिग्विजय था. जो 10 वीं के छात्र था. वो घर पर ही रह कर बगल के चिलकावर स्कूल में पढ़ाई करता था. इसके साथ वो घर का कामकाज को संभालता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement