Advertisement
अलग-अलग जगहों पर शराब के साथ पांच गिरफ्तार
देसी शराब की भठ्ठी घ्वस्त, शराब बरामद बांका : िजले में शराब को लेकर अलग-अलग प्रखंडों में छापेमारी के दौरान कटोरिया में चार, रजौन में दो व बेलहर में एक को शराब के साथ िगरफ्तार किया गया. वहीं कटोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरण गांव के पुझार टोला से पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ […]
देसी शराब की भठ्ठी घ्वस्त, शराब बरामद
बांका : िजले में शराब को लेकर अलग-अलग प्रखंडों में छापेमारी के दौरान कटोरिया में चार, रजौन में दो व बेलहर में एक को शराब के साथ िगरफ्तार किया गया. वहीं कटोरिया थाना क्षेत्र के इनारावरण गांव के पुझार टोला से पांच लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शुक्रवार को गिफ्तार किया गया.
इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक असरफ जमाल ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कटोरिया के पुझार टोला में अवैध चुलाई शराब की भठ्ठी लगाकर स्थानीय लोगों के द्वारा तैयार किया जा रहा है. इस पर विभाग के अधिकारी द्वारा छापेमारी की गयी. जिसमें पुझार टोला के बगल स्थित जंगल से दो शराब विक्रेता एवं दो शराबी को मौके पर से गिरफ्तार किया गया.
पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार : बेलहर. थाना क्षेत्र के गिद्धा एवं मतंगिया गांव में पुलिस ने छापामारी कर कई दारू की भट्टी को ध्वस्त कर एक व्यक्ति को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. मतंगिया गांव के मुंशी मरांडी को उसके घर से पांच लीटर देशी शराब, एक प्लास्टिक के जार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एक बोतल शराब के साथ दो घराये: रजौन . बिहार में शराब का एक बोतल हो या फिर दर्जनों शराब के साथ पकड़ाने पर जेल तो जाना ही पड़ेगा और कानून की नजर में आप बराबर के हकदार हैं.
शुक्रवार को यहां कुछ ऐसा ही हुआ. थानाध्यक्ष आशीष कुमार दलबल के साथ रजौन के कतरिया पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान एक सफारी गाड़ी हॅसडीहा की ओर से आ रही थी. जिसपर ईम्पेरियम ब्लू 750 एमएल का एक बोतल शराब रखा था. पुलिस ने उसपर सवार खगड़िया के वाटर वेज कॉलोनी निवासी अमित कुमार व इसी जिले के मोरकाही निवासी श्रीकांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
उक्त दोनों युवक कह रहा था कि एक ही बोतल शराब है सर. वही दूसरी ओर से जबाब मिला कि शराब एक हो या अनेक जेल तो जाना ही होगा. पुलिस ने चौकीदार अवधेश पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद रजौन पुलिस प्रशासन द्वारा शराब को लेकर यहां पहली कार्रवाई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement