तीन जर्सी गाय समेत चार मवेशियों की चोरी बांका. बांका शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों मवेशी चोरों ने आतंक कायम कर रखा है. क्षेत्र से लगातार मवेशी की चोरी हो रही है. जिससे पशुपालक काफी सहमे हुए है. जानकारी के अनुसार बांका थाना के गरनियां गांव के समीप महेश मंडल के बथान से बुधवार की देर रात चोरों ने तीन जरसी गाय के साथ एक बछड़े की चोरी कर ली. पशुपालक महेश मंडल ने बताया कि हर रोज की तरह अपने गाय को बथान पर बांधे थे. देर रात में जब उनकी नींद खुली तो देखे कि बथान पर एक भी गाय नहीं है. इसके बाद गाय का खोजबीन करने लगे. लेकिन गुरुवार की दोपहर तक कुछ भी पता नहीं चला. जिसके बाद थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. —————-असली मालिक को सौंपे गये चोर से बरामद बैलफोटो 9 बांका 6 : चोरी के बैल के साथ गिरफ्तार व्यक्तिबांका. बांका थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास नहर पर से बरामद चोरी के 4 बैलों को उसके असली मालिक की पहचान कर उन्हें सौंप दिया गया है. मंगलवार की देर रात पुलिस ने उक्त नहर पर से चोरी के 4 बैल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया था. थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि चारों बैल कटोरिया थाना क्षेत्र के कलहोडि़या गांव निवासी हीरा यादव का था. जो चराने के दौरान मंगलवार की रात रजौन के धौनी होटल के समीप बहियार में रुका हुआ था. मंगलवार को दिन में ही बाराहाट थाना क्षेत्र के फुलहरा निवासी प्रदीप यादव बैल को चुराने के लिए दिन से ही बैलों पर नजर रखा था. जैसे ही रात हुई की प्रदीप ने अपने एक और सहयोगी सोनारी निवासी बबलू कुमार के साथ बैल को लेकर भाग रहा था. जिसे बांका पुलिस ने शंकरपुर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए बबलू भागने में सफल रहा और प्रदीप पुलिस के गिरफ्त में आ गयी. पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर बैल चोरी के आरोप में प्रदीप को जेल भेज दिया.
BREAKING NEWS
तीन जर्सी गाय समेत चार मवेशियों की चोरी
तीन जर्सी गाय समेत चार मवेशियों की चोरी बांका. बांका शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों मवेशी चोरों ने आतंक कायम कर रखा है. क्षेत्र से लगातार मवेशी की चोरी हो रही है. जिससे पशुपालक काफी सहमे हुए है. जानकारी के अनुसार बांका थाना के गरनियां गांव के समीप महेश मंडल के बथान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement