झाझा : थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला के समीप रेलवे क्वाटर निवासी एक महिला ने छेड़खानी करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. अपने आवेदन में पीडि़त महिला बुलबुल खातून ने बतायी कि शुक्रवार की रात मैं घर में थी.तभी खलासी मोहल्ला निवासी सन्नू खान अचानक मेरे घर में घुस गया.
और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान उसने बुरी नियत से मेरा कपड़ा भी फाड़ने लगा़ तभी मैं हो-हल्ला करने लगी आसपास के लोगों को आते देख वह भाग निकला. महिला ने बतायी कि मेरा क्वाटर संख्या 176 खल्लासी मोहल्ला से सटा हुआ है़ आगे उसने बतायी कि सन्नू खान इसके पहले भी मेरे साथ ऐसा हरकत कर चूका है़ इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पीडि़त महिला से मिले आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.