17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन. मनिया पंचायत के रिखियाराजदह गांव स्थित महर्षि मेंहीं ध्यान कुटी में सत्संग

गुरु ही बताते हैं ईश्वर प्राप्ति का मार्ग प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजदह गांव स्थित महर्षि मेंहीं ध्यान कुटी में दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसमें स्वामी माधवानंद जी महाराज ने प्रवचन किया. कटोरिया : ईश्वर से भी बढ़ कर गुरु होते हैं, जो ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग बताते हैं. […]

गुरु ही बताते हैं ईश्वर प्राप्ति का मार्ग
प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजदह गांव स्थित महर्षि मेंहीं ध्यान कुटी में दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसमें स्वामी माधवानंद जी महाराज ने प्रवचन किया.
कटोरिया : ईश्वर से भी बढ़ कर गुरु होते हैं, जो ईश्वर तक पहुंचने का मार्ग बताते हैं. गुरु के बिना ईश्वर तक पहुंचना असंभव है़ गुरु ही ईश्वर प्राप्ति के साधन व जीवन कल्याण के लिए साधना करने का रास्ता बताते हैं.
उक्त बातें स्वामी माधवानंद जी महाराज ने शनिवार को प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजदह गांव स्थित महर्षि मेंहीं ध्यान कुटी में आयोजित दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही़ उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर बड़े भाग्य से मिलता है़ यह शरीर देवताओं को भी दुर्लभ है़
मनुष्य साधनों का भंडार है एवं इसके अंदर मोक्ष में जाने का द्वार भी है़
ईश्वर तक पहुंचने का भक्ति ही सबसे उत्तम मार्ग है़ सत्संग कार्यक्रम में धैयानंद जी, सत्यदेवानंद जी आदि ने भी प्रवचन किये़ इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि मेंहीं की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया़ फिर भजन, स्तुति, ध्यान, आरती भी हुई. सत्संग के आयोजन में साधक महिपाल दास के अलावा क्षेत्र के महिला-पुरूष सत्संग प्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें