-अलग-अलग जगहों पर छापेमारी, तस्करी
में प्रयुक्त स्कार्पियो व ऑटो जब्त
अमरपुर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 721 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. मौके पर पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को भी जब्त किया है. साथ ही एक चालक को भी धर दबोचा. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि गुप्त सूचना पर क्षेत्र के बलुआ मैदान के समीप एक स्कार्पियो से 375 एमएल की 286 बोतल तथा शहर के मोदी टोला के समीप एक ऑटो से 142 बोतल तथा रॉयल स्टेग की 293 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके पर पुलिस ने ऑटो चालक को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. जबकि स्कार्पियो चालक अपने वाहन छोड़कर मौके पर से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार ऑटो चालक थाना क्षेत्र के गढ़ैल गांव निवासी बजरंगी दास है. उन्होंने आगे बताया कि वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप गुजरने की गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान बलुआ मैदान के समीप एक स्कार्पियो को रुकने का इशारा किया. लेकिन स्कार्पियो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. जांच के दौरान स्कार्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. स्कार्पियो में एक दिल्ली नंबर का प्लेट तथा दूसरा बिहार का नंबर प्लेट लगी हुई थी. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ शहर के मोदी टोला के समीप एक ऑटो से भी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार किया. मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. टीम में दारोगा राहुल कुमार व विक्की कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है