पर्यावरण स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित फोटो : 28 बांका 7 : कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि रजौन. पर्यावरण स्वच्छता व सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को एक दंपती ने करीब एक सौ पौधे लगाये. पर्यावरण मित्र शिक्षक दंपती ने स्वच्छता अभियान एवं पौधरोपन कर अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनायी. इनकी शादी 28 नवंबर 2012 को हुई थी उस दिन भी इन्होंने अपनी शादी के अवसर पर न सिर्फ पौधरोपन कार्यक्रम की शुरुआत की थी बल्कि शादी में आये सैकड़ों मेहमानों को तोहफे के रूप में पौधे भी दिये थे. इसके बाद इन्होंने अपना जीवन इसी कार्य के लिए समर्पित कर दिया. पहली सालगिरह के अवसर पर स्वर्गिक उपवन लगाया दूसरे वर्षगांठ पर पर्यावरण दौड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित किये. डाॅ रंजन प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि उनकी पत्नी अनुपम कुमारी उच्च विद्यालय धोरैया की शिक्षिका हैं. दोनों का पर्यावरण के प्रति अनूठा प्रेम प्रशंसनीय है. कार्यक्रम की शुरुआत दिवाकर प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, चंदन रानी, प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से की. इसके बाद स्वच्छता अभियान के बारे में लोगों को जानकारी दी. दिवाकर प्रसाद यादव ने कहा कि डाॅ रविरंजन के इस अभियान की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है. कुमार दिनकर ने कहा कि इस प्रकार के काम से स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता आयेगी. इस अवसर पर उदयकांत मंडल, पूजा झा, अजय कुमार अकेला, राकेश रंजन, गौतम गोबिंद, कृष्णदेव कुमार सिंह, रामचंद्र कापरी, डाॅ मिथिलेश कुमार, अनामिका, सुनीता, चंदा, श्रवण कुमार, कृति कुमारी, साधना कुमारी आदि उपस्थित थी. विधायक का नागरिक अभिनंदन फोटो : 28 बांका 8 : विधायक का नागरिक अभिनंदन करते लोग प्रतिनिधि, रजौनस्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय के द्वितीय खंड में टोला सेवकों व तालिमी मरकजों के द्वारा शनिवार धोरैया के नव निर्वाचित विधायक मनीष कुमार का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. टोला सेवक संघ के जिलाध्यक्ष दामोदर रजक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में टोला सेवकों की ओर से विधायक को अंग वस्त्र भेंट किया गया. इसके पूर्व भोपाल पूर्वे ने स्वागत गान गा कर विधायक का अभिनंदन किया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि धोरैया विधानसभा क्षेत्र से की उनकी यह जीत, जनता के अटूट प्यार और विश्वास की जीत है, जिसे हर हाल में बरकरार रखा जायेगा. कार्यक्रम में उपप्रमुख अवधेश यादव, मुखिया जवाहर यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, ग्यास खां, जैनेंद्र सिंह, पूर्व जिप सदस्य विरेंद्र कुमार भारती, भोपाल सिंह, मुकेश सिंह, मंजू राय, उमेश रजक, सुनील रजक, मो नियाजउद्दीन, अनिल रजक, चंचला कुमारी, एसआरजी याशमीन बानो, विजय कुमार चौधरी, राजेश रंजन, जफीर अंसारी, मो मकसूद, दीपक रजक, नवल रजक, ऋषि रजक, उमाशंकर रजक, गजला साहिल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पर्यावरण स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
पर्यावरण स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित फोटो : 28 बांका 7 : कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि रजौन. पर्यावरण स्वच्छता व सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को एक दंपती ने करीब एक सौ पौधे लगाये. पर्यावरण मित्र शिक्षक दंपती ने स्वच्छता अभियान एवं पौधरोपन कर अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनायी. इनकी शादी 28 नवंबर 2012 को हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement