मिलकर करेंगे कटोरिया का विकास : स्वीटी फोटो है : फोटो संख्या 28 बीएएन 65 कटोरिया विधायक का स्वागत करते कार्यकर्ताप्रतिनिधि, कटोरिया महा गंठबंधन के सभी नेता व कार्यकर्ताओं के बीच रहकर व उनसे सलाह लेकर कटोरिया विधानसभा का विकास करेंगे़ समाज, गांव व राज्य के हित के लिए सभी कार्यकर्ता हर पल, हर समय सहयोग करें. उक्त बातें कटोरिया के राजद विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने शनिवार की देर शाम कटोरिया हाई स्कूल के सभागार में नागरिक अभिनंदन समारोह में कही़ विधायक ने कहा कि चुनाव में सहयोग करने के लिए सभी लोगों को उनके घर-गांव पहुंच कर लगातार तीन दिनों से बधाई दे रहे हैं. मैंने कटोरिया क्षेत्र में एक सशक्त कार्यकर्ता के रूप में पिछले दस सालों से कार्य किया है़ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने एक कार्यकर्ता को सम्मान देते हुए महा गंठबंधन से टिकट दिया़ टिकट के साथ मिली चुनौती को जीतने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं व जनता ने सहयोग किया़ पूर्व मुखिया जगदीश यादव ने कहा कि कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास का कार्य दिवंगत विधायक सुरेश प्रसाद यादव ने ही किया़ कार्यक्रम का संचालन राजद अल्पसंख्यक सेल के नेता मीर अख्तर अली ने किया़ विधायक ने टुघरो, बनरझौंप, अमझर, चननथारा, थेबरी, तरपतिया, ढाकोडीह, घुमनी, मनियारपुर, बेलचुर, मोथाबाड़ी, दरदा, भेमिया, पंजरपट्टा, तीनडोभा, बीचकौड़ी आदि गांवों का दौरा किया़ बेलचुर हाट में भी विधायक के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. वहां कार्यक्रम का संचालन हाट के सचिव भोला यादव ने किया़ मौके पर राजद नेता प्रमोद राउत, जगदीश यादव, अभिमन्यु सिंह, युवा राजद नेता चिरंजीव यादव, सत्तन यादव, पूर्व मुखिया अशोक यादव, मीर अख्तर अली, मंडली यादव, टुनटुन यादव, गौतम पांडेय, नरेश तांती, वकील साह, शिवशंकर दास, सुरेश सौरभ, मुकेश यादव, भोला यादव, हातिम अंसारी, कांग्रेस यादव, चुनचुन यादव, राजीव कुमार यादव, कमरूद्यीन अंसारी, मनोज यादव, दिनेश यादव, अवध किशोर यादव, फूलेश्वर यादव, पप्पू यादव, शंकर यादव, महबूब अंसारी, कुदरत अंसारी, हाजी अब्दुल मजीद, हलीम अंसारी, तैयब अंसारी, भोला यादव, राजीव यादव, जयप्रकाश यादव, चुरामन यादव, सुभाष यादव, मनोज यादव आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
मिलकर करेंगे कटोरिया का विकास : स्वीटी
मिलकर करेंगे कटोरिया का विकास : स्वीटी फोटो है : फोटो संख्या 28 बीएएन 65 कटोरिया विधायक का स्वागत करते कार्यकर्ताप्रतिनिधि, कटोरिया महा गंठबंधन के सभी नेता व कार्यकर्ताओं के बीच रहकर व उनसे सलाह लेकर कटोरिया विधानसभा का विकास करेंगे़ समाज, गांव व राज्य के हित के लिए सभी कार्यकर्ता हर पल, हर समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement