14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 संवेदक हो जायेंगे ब्लैक लिस्टेड

कार्य पूरा करने की अंतिम तिथि 15 तक 2008 तक की योजना अब तक नहीं हुई है पूरी बांका:जिले के कई संवेदक जल्द ही काली सूची में जायेंगे. 15 नवंबर तक अगर उन्होंने अपने कार्यो को पूरा नहीं किया तो उन लोगों को काली सूची में डाला जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल 2 […]

कार्य पूरा करने की अंतिम तिथि 15 तक

2008 तक की योजना अब तक नहीं हुई है पूरी

बांका:जिले के कई संवेदक जल्द ही काली सूची में जायेंगे. 15 नवंबर तक अगर उन्होंने अपने कार्यो को पूरा नहीं किया तो उन लोगों को काली सूची में डाला जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रमंडल 2 से मिली जानकारी के अनुसार वैसे संवेदक जो कार्य समाप्ति तिथि के बाद भी अपने कार्य को समाप्त नहीं किये है उन सभी पर कार्रवाई की जायेगी. उन सभी संवेदक को कई वार विभागीय पत्र व मोबाइल पर सूचना दी गयी है, लेकिन फिर भी संवेदक उस ओर ध्यान नहीं दे रहे है. विभाग ने शक्त आदेश दिया है कि 15 नवंबर तक हर हाल में कार्य को पूरा करें, ताकि 16 नवंबर को विभाग उस कार्य का नापी करा सके. जिनका कार्य पूरा नहीं होगा उनके ऊपर कार्रवाई की जयेगी. शंभुगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चाहरदीवारी का निर्माण करा रहे संवेदक जमुई के राज कुमार सिंह है जिनका कार्य समाप्ति की तिथि 24 अप्रैल 2012 को था. खेसर ओपी भवन निर्माण जिसके कार्य समाप्ति की तिथि 26 मई 2009 है. जिसके संवेदक शंभुगंज प्रखंड के रायपुरा के वसंत कुमार सिंह है. इन्ही के द्वारा अमरपुर थाना के चाहरदीवारी के निर्माण को कराना था जिनका कार्य समाप्ति की तिथि भी 26 मई 2009 थी. इन्ही के द्वारा सूइया ओपी के भवन, चाहरदीवारी व मोरचा का निर्माण कराना था इस कार्य के समाप्ति की तिथि भी 26 मई 2009 थी. वहीं चांदन व रजाैन में चाहरदीवारी व मोरचा निर्माण कराने वाले संवेदक बांका थाना क्षेत्र के जगाय के निरंजन कुमार है. जिनके कार्य समाप्ति की तिथि 26 मई 2009 थी. कंकड़ बाग पटना के कल्यानी कन्सट्रक्सन पर भी विभाग कार्रवाई को तैयार है इन्होंने विजय नगर के चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण अब तक नहीं कराया है, जबकि इनके कार्य समाप्ति की तिथि 03 दिसंबर 2011 थी. वहीं धोरैया प्रखंड के दो दो संवेदक श्रीपाथर के उमाशंकर सिंह व गचिया के जैनेंद्र कुमार सिंह है. उमाशंकर सिंह के द्वारा भल्लू कदरसी हरिजन टोला में सामुदायिक भवन व राजू पाथर मेहता टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण कराना था इस कार्य को 2008 के मई तक पूरा करना था. वहीं जैनेंद्र सिंह को गचिया हरिजन टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण कराना था जिनका कार्य समाप्ति की तिथि भी मई 2008 थी. वहीं संवेदक आनंद कृष्ण सिंह, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, विंदी के कुमार गौरव, महेश प्रसाद यादव, सुरेश साह आदि ने भी कार्य को अब तक पूरा नहीं किया है. विभाग इन लोगों को 15 नवंबर तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें