धोरैया : वंचित समाज उत्थान संघ की एक बैठक रविवार को प्रखंड के कुरमा स्थित सरस्वती स्थान मेला परिसर में संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता संघ के सदस्य परमानंद दास ने की़ बैठक में मुख्य रूप से वैश्य, अतिपिछड़ा, शिल्पकार समाज की आर्थिक, समाजिक व शैक्षणिक स्थिति पर चर्चा की गयी़ कहा गया कि इस जाति के लोग तीनों दृष्टिकोण से काफी पिछड़े हैं. राजनीतिक रूप से भी इन्हें पूरी तरह दरकिनार रखा जाता है़
संघ के संस्थापक सह संयोजक अवध नारायण चौधरी उर्फ लड्डु व संरक्षक नंदकिशोर पंडित ने बताया कि इसके लिये जिला से पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है़ दो महीने के अंदर संगठन का भी विस्तार कर लिया जायेगा़ सभी प्रखंडों में एक सौ कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है़ जिन्हें बौद्धिक रुप से प्रशिक्षण भी दिया जायेगा़ मार्च में शिविर का भी आयोजन होगा़ मौके पर बैठक में अजीत चंद्रा, ए आजाद, रेशमा आजाद, सुभाष मोदी, अजय चौरसिया, भोला साह, राजेश कुमार पिंटु, अंबिका चौधरी, सूर्यनारायण मंडल सहित अन्य उपस्थित थे़