पत्नी को साड़ी नहीं दिलाना पति को पड़ा महंगा कटोरिया. दुर्गा पूजा में पत्नी द्वारा पसंद की गयी साड़ी नहीं खरीदवाना, पति को काफी महंगा पड़ गया़ पत्नी के हुक्म पर मायके में पति की न सिर्फ जम कर धुनाई करवायी गयी, बल्कि हाथ-पैर बांध कर घंटों बंधक बना कर भी रखा गया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्नी की इच्छा पर पति-पत्नी दोनों कपड़ा दुकान पहुंचे़ जहां पत्नी ने एक महंगी साड़ी पसंद कर ली़ साड़ी का दाम सुन कर पति ने उसे खरीदने में असमर्थता जताते हुए कहा कि बाद में खरीद देंगे़ दुकान से बाहर निकलने पर पत्नी ने कहा कि वह अब ससुराल नहीं, बल्कि मायके अमहारा गांव जायेगी़ पति जैसे ही पत्नी को लेकर अमहारा गांव पहुंचा़ पत्नी ने अपने तेवर ही बदल दिये़ उसने अपने भाईयों की मदद से पति की जम कर धुनाई करवायी़ इसके बाद हाथ-पैर भी बंधवा दिये़ ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कटोरिया पुलिस के सहयोग से बंधक पति को मुक्त कराया जा सका़ यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है़
BREAKING NEWS
पत्नी को साड़ी नहीं दिलाना पति को पड़ा महंगा
पत्नी को साड़ी नहीं दिलाना पति को पड़ा महंगा कटोरिया. दुर्गा पूजा में पत्नी द्वारा पसंद की गयी साड़ी नहीं खरीदवाना, पति को काफी महंगा पड़ गया़ पत्नी के हुक्म पर मायके में पति की न सिर्फ जम कर धुनाई करवायी गयी, बल्कि हाथ-पैर बांध कर घंटों बंधक बना कर भी रखा गया़ प्राप्त जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement