गांव तक पहुंचने की सड़क नहीं, चारपाई से जाते है बीमार अस्पताल फोटो : 25 बांका 2 और 3 : गांव के पहुंच सड़क की जर्जर स्थिति तथा उपस्थित ग्रामीण बांका. सरकार भले ही विकास का दावा कर ले, लेकिन अब भी ऐसे बहुत गांव हैं, जहां सड़क नहीं है. ग्रामीण गांव में चारपहिया वाहन पहुंचें, इसका सपना ही देखते हैं. अगर कोई बीमार हो जाये, तो ग्रामीण एंबुलेंस के स्थान पर चारपाई से अस्पताल पहुंचाते हैं. सड़कें हैं खराबप्रखंड क्षेत्र के दो मुहान पंचायत और जमुआ पंचायत के मिलाने वाली सड़क सादपुर से लेरूआ कुरूम तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से खराब है. खराब सड़क रहने की वजह से पंद्रह-सोलह बस्सी के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश है. जानकारी के अनुसार फुल्लीडुमर, नीमाटाड़, बारा, कछियागोड़ा, रानीबांध, मांझीटोला, लकड़ा पहरी, जयसरिया, कारीझांक, लाड़ोमाटी, लोहानी कुरैवा सहित अन्य गांवों के ग्रामीण को काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. प्रसव से पीडि़त महिलाओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. गांव से हाट करने ककवारा या बांका जाते समय काफी कठिनाई होती है. बरसात के दिनों में यह समस्या काफी विकराल हो जात है. कहते हैं ग्रामीण सुरेंद्र यादव, भवेश यादव, शंभू यादव, पवन यादव, सिकंदर यादव, चम्मन यादव, गेनू दास, उमेश दास, खरीस राय, गणेश झा, दिनेश झा, रमेश झा, संजय यादव, हुरो यादव, मोहन यादव, अजय यादव, शत्रुघन यादव, भूदेव यादव, सुरेश यादव, अशोक यादव, मनेजर यादव, श्रीधर यादव, सुगदेव यादव सहित अन्य ने बताया कि इस सड़क के खराब रहने की वजह से करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सरकारी उदासीनता की वजह से यहां पर अब तक सड़क नहीं बन जाया है. जिस कारण इन सभी गांवों में ट्रैक्टर के अलावा काेई भी वाहन नहीं जाता है. रात के समय में अगर कोई बीमार हो जाय तो उनको चार पाई पर लाद कर ही अस्पताल पहुंचाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के वक्त भी कोई राजनेता इधर नहीं आया. दूसरे गांव से ही राजनेता सड़क बनवाने की घोषणा करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद दर्शन भी नहीं देते.कहते हैं अधिकारी इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव के बाद उस सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
गांव तक पहुंचने की सड़क नहीं, चारपाई से जाते है बीमार अस्पताल
गांव तक पहुंचने की सड़क नहीं, चारपाई से जाते है बीमार अस्पताल फोटो : 25 बांका 2 और 3 : गांव के पहुंच सड़क की जर्जर स्थिति तथा उपस्थित ग्रामीण बांका. सरकार भले ही विकास का दावा कर ले, लेकिन अब भी ऐसे बहुत गांव हैं, जहां सड़क नहीं है. ग्रामीण गांव में चारपहिया वाहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement