मंदिर में सोने का हार खींच रहे महिला चोर को पकड़ा फोटो 13 पकड़े गये महिला चोर, 14 शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना पहुंची महिला व्रती बांका. दुर्गा पूजा को लेकर जहां मंदिरों में पूजा अर्चना को लिए भक्तों की भीड़ लगी लगी थी. वहीं महिला चोर भी भीड़ में अपना हाथ साफ करने में लगे हुई थी. मालूम हो कि मंगलवार को शहर के करहरिया स्थित दुर्गा स्थान में अष्टमी व्रत को लेकर काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु डलिया व देवी की दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसी क्रम में आधा दर्जन से अधिक महिला श्रद्धालु का सोने का चैन व नगद को निकाल की चोरी कर ली. पूजा के बाद महिला जब बाहर निकली तो देखा की गला का चैन गायब है. इसके बाद उक्त महिला ने मंदिर में बने सूचना कक्ष में इसकी जानकारी दी. कक्ष से जब श्रद्धालुओं को अपने जेवरात व रुपये की सुरक्षा करने की बात करने लगे तो कई महिला ने अपने जेवरात पर नजर दिया. तब तक शहर वासी गौरी देवी, गायत्री देवी, आशा देवी, सुभा देवी, साधना सिंह, चांदनी कुमारी, जानकी देवी, राकेश कुमार का चैन व नगद गायब हो चुका है. फिर एक महिला का चैन खींचने का प्रयास कर रही थी कि उक्त महिला ने दो महिला चोर को पकड़ लिया. जिसके बाद मौके पर उपस्थित सुरक्षा बल व स्थानीय लोगों को दोनों महिला को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों महिला को हिरासत में लेते हुए थाना लाया. जहां थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह के निदेश पर दोनों महिला चोर को महिला पुलिस बल से जांच कराया गया. इस संबंध में श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ की गयी. उन्होंने अपना नाम राधा भारती व सुभाती देवी पता महराजगंज बता रही है. जांच के दौरान महिला के पास से अभी कुछ बरामद नहीं हो पायी है. लेकिन इसके साथ और भी महिला चोर रहने की बात सामने आ रही है जो भागने में सफल रही. वहीं श्रद्धालु के द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर दोनों महिला पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही चोरी किये गये चैन के वारे में पूछताछ की जा रही है.
BREAKING NEWS
मंदिर में सोने का हार खींच रहे महिला चोर को पकड़ा
मंदिर में सोने का हार खींच रहे महिला चोर को पकड़ा फोटो 13 पकड़े गये महिला चोर, 14 शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना पहुंची महिला व्रती बांका. दुर्गा पूजा को लेकर जहां मंदिरों में पूजा अर्चना को लिए भक्तों की भीड़ लगी लगी थी. वहीं महिला चोर भी भीड़ में अपना हाथ साफ करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement