बांका : शारदीय नवरात्र को लेकर मंगलवार को शहर से ग्रामीण क्षेत्र के मंदिर व पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजन के लिए मंदिरों का पट खोल दिया गया है.मंगलवार को महाअष्टमी को लेकर माता की खोइचा भराई, संधि पूजन व निशा पूजन आयोजित की गयी. इसे लेकर शहर के जगतपुर,
करहरिया, विजयनगर, पुरानी ठाकुरबाड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्र के मंझियारा, भदरार सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लगी रही. वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कई टोला मुहल्ला में लोग दो तरह का अष्टमी व्रत मना रहे हैं. इसे लेकर कही मंगलवार को डलिया चढ़ाया गया, तो कहीं बुधवार को अष्टमी व्रत रखते हुए डलिया चढ़ाया जायेगा.
पूजा के बाद मेले का लिया आनंद बांका. शहर स्थित दुर्गा मंदिरों में मंगलवार को पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का भीड़ देर शाम तक लगी रही. इस दौरान काफी संख्या में महिला व्रती की भीड़ मंदिरों में देखी गयी. मां के पूजा अर्चना करने के बाद साथ में आये छोटे-छोटे बच्चे को मंदिर परिसर में लगे विभिन्न तरह के दुकानों पर पहुंच कर मेले का आनंद लिया. साथ ही कई स्थानों पर मां के दर्शन के बाद विभिन्न तरह के दुकानों पर जाकर आवश्यकता के अनुसार सामग्री की खरीदारी कर रहे थे.
दीप दान के लिए मंदिरों में लगी रही भीड़ बांका. मां की पूजा अर्चना के बाद भक्तों द्वारा मंदिर में दीपदान किया गया. जो अपने मनोकामना पूर्ण होने के खुशी में दीपदान कर रहे थे. यह दीप प्रतिमा विसर्जन तक मंदिर में मां के समकक्ष दीप जलते रहेंगे. इस दौरान जगतपुर, करहरिया, विजयनगर, पुरानी ठाकुरबाड़ी एवं मंझियारा मंदिरों में भक्तों को भीड़ लगी रही.
वहीं मंझियारा दुर्गा मंदिर परिसर में देर शाम महा आरती के बाद देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित की गयी.जो बाहर से आये कलाकार के द्वारा ने अपने गीत व संगीत से दर्शकों को पूरी रात आनंद दिया. इस संबंध में ग्रामीण गोपाल दत्ता, अशोक कुमार, पंकज कुमार, लक्ष्मण कुमार सहित अन्य ने बताया कि ये कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा. गुरुवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.