बांका : एक सितंबर को होने वाली परिवर्तन रैली की तैयारी को लेकर शनिवार को लोजपा की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने की .
मौके पर उन्होंने कहा कि परिवर्तन रैली राजग गंठबंधन द्वारा जिले के सभी प्रखंडों से अधिक से अधिक संख्या में दलित सेना व लोजपा के कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसकी जिम्मेवारी लोजपा के सभी प्रखंड अध्यक्षों व दलित सेना की होगी.
वो प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सुनियोजित योजना कर अधिक से अधिक संख्या मे परिवर्तन रैली में भाग लेंगे. वहीं दलित सेना के प्रधान महासचिव गुरुदेव पासवान ने कहा कि परिवर्तन रैली में दलित व महादलित सेना की भारी संख्या में शामिल होंगे.