कुआं की चहारदीवारी पर बैठक कर हवा का आनंद ले रहा था उमाकांतझपकी आ जाने से कुएं में गिर गयापरिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दियाभागलपुर ले जाने के दौरान कजरैली में जाम में फंसा एंबुलेंस और वहीं उमाकांत की मौत हो गयीफोटो : 12 और 13 : मृतक की लाश व गांव में जुटी ग्रामीणों की भीड़.प्रतिनिधि, बांकाजोगडि़या पंचायत के रैनिया गांव में बीते रविवार को एक व्यक्ति की मौत कुएं में गिरने से हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमाकांत राउत (50 वर्ष) अपने घर के नजदीक अवस्थित कुएं की चहारदीवारी पर देर शाम बैठा था. गरमी अत्यधिक होने के कारण वह घर के बाहर बैठ कर हवा का आनंद ले रहा था. इसी बीच उसको झपकी आ गयी और वह कुएं में गिर गया. कुएं में लगी लोहे की कढ़ी से उसके सिर में गंभीर चोट आयी. हालांकि परिजन एवं स्थानीय निवासी की मदद से उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर भेजा गया. लेकिन कजरैली के पास जाम में एंबुलेंस के फंस जाने से उसकी मौत हो गयी.
कुएं में गिरने से एक अधेड़ की मौत
कुआं की चहारदीवारी पर बैठक कर हवा का आनंद ले रहा था उमाकांतझपकी आ जाने से कुएं में गिर गयापरिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दियाभागलपुर ले जाने के दौरान कजरैली में जाम में फंसा एंबुलेंस और वहीं उमाकांत की मौत हो गयीफोटो : 12 और 13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement